GK: बुद्ध की मूर्तियों में उनके सिर पर होते हैं घुंघराले बाल, क्या आप जानते हैं ये उनके बाल नहीं है? जानिए ये कहानी

Arti Azad
Jul 29, 2023

आज के समय में बौद्ध धर्म दुनिया के सबसे पुराने और मशहूर धर्मों में से एक है. करोड़ों अनुयायी इसका प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं.

पूरी दुनिया में भगवान बुद्ध की हर तरह की प्रतिमाएं दिख जाएंगी जो बहुत खूबसूरत और आकर्षक होती हैं. सभी प्रतिमाएं अपने आपमें अनोखी होता हैं.

इन सभी प्रतिमाओं में एक चीज सामान्य है और वह है गौतम बुद्ध के घुंघराले बाल, लेकिन इसके पीछे की असली कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

जब गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के लिए तपस्या करनी शुरू की थी, उस वक्त उन्हें किसी भी चीज का ध्यान नहीं रहा था.

इतिहास के मुताबिक उस वक्त एक घोंघा यानी स्नैल पेड़ के नीचे बैठा था. वह देख रहा था कि बुद्ध तपस्या कर रहे हैं और उनके सिर पर बहुत धूप आ रही है.

कहते है कि इस वक्त घोंघे को लगा कि इससे बुद्ध का ध्यान भटक सकता है, इसलिए वह उनके सिर पर पहुंच गया और बुद्ध के शरीर को ठंडक देने की कोशिश की.

ये देख और घोंघे भी बुद्ध के सिर पर चढ़ गए. बताया जाता है कि ये तकरीबन 108 घोंघे थे जो एक टोपी की तरह उनके सिर पर इकट्ठे हो गए.

ऐसे में जो बुद्ध के सिर पर घुंघराले बाल दिखते हैं, वो घोंघे हैं जो एक दूसरे के आसपास चिपक कर बैठे हैं.

इन घोंघे ने बुद्ध की तपस्या के लिए अपना जीवन दे दिया था और जब गौतम बुद्ध खड़े हुए तो उन्होंने घोंघे के बलिदान के लिए उन्हें शहीद का दर्जा दिया.

इसके बाद से उन्हें बुद्ध की प्रतिमाओं में प्रदर्शित किया जाने लगा और हर मूर्ति में उनके सिर के ऊपर स्नैल को उसी तरह से दिखाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story