सांप क्या पसंद करते हैं?

chetan sharma
Oct 09, 2023

सांप किस चीज से डरता है?

बाहर निकलने की जगह को छोड़कर घर में फिनाइल का छिड़काव कर दें.

घर में सांप निकलने का कारण क्या है?

अगर आपका घर कच्चा है तो चूहों का पीछा करते हुए सांप बिल से घर में आ जाते हैं.

क्या सांप को दिखाई नहीं देता?

यह सिर्फ मिथक है, वास्तव में ऐसा नहीं होता है. सांप को न तो दिखाई देता है और न ही सुनाई देता है.

जहरीले सांप की पहचान कैसे होती है?

जहरीले सांप का फन देखने में त्रिकोण नजर आता है और सांप अगर जहरीला नहीं है तो उसका सिर सामान्य रहता है.

सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?

जवाब 8 - सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं.

एक सांप की उम्र कितनी होती है?

बहुत से सांपों की औसत आयु 15 से 25 साल होती है. उनमें कुछ जातियां ज्यादा लंबे समय तक जीवित रह सकती हैं, जैसे कि पाइथन सांप जो कि 30 से 40 साल तक जीवित रह सकते हैं.

सांपों का राजा कौन सा है?

सांपों का राजा किंग कोबरा को कहा जाता है. किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है.

सांप बदला लेता है क्या?

सांप किसी अन्य सांप की मौत का बदला नहीं लेते हैं.

सांप क्या पसंद करते हैं?

सांप मेढ़क, छिपकली, पक्षी, चूहे तथा दूसरे सांपों को खाता है. यह कभी-कभी बड़े जन्तुओं को भी निगल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story