आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं.
घर में सांप घुस आए तो क्या करें
सभी तरफ मिट्टी तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी स्मेल सूंघकर सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा.
सांप के काटने पर क्या नहीं खाना चाहिए?
कैफीन या अल्कोहल का सेवन न करें, इससे शरीर में जहर का अवशोषण तेज हो सकता है.
भारत में खतरनाक सांप कौन सा है?
बैंबू पिट वाइपर भारत में सबसे खतरनाक सांपों में से एक बांस या भारतीय ग्रीन पिट वाइपर है.
सांप घर में क्यों आते हैं?
वे उन क्षेत्रों में सबसे सुरक्षित महसूस करते हैं जहां आप उन्हें आसानी से नहीं देख सकते हैं.
सांप के काटने के कितनी देर बाद मौत होती है?
नाग के काटने से दो घंटे के भीतर इंसान की मौत हो सकती है.
सांप की आयु कितनी होती है?
कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिन्दा रहते हैं, ball pythons लगभग 20-30 साल तक जिन्दा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 साल तक जीवित रहते हैं.
संसार का सबसे विषैला सांप कौन सा है?
फिलीपीन कोबरा को दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप कहा जाता है.