सऊदी अरब में रहते हैं कितने हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई, 38 फीसदी हैं विदेशी

chetan sharma
Jun 10, 2023

कितने हिंदू

बोस्टन यूनिवर्सिटी के 2020 के डेटा के मुताबिक सऊदी में कुल 7 लाख 8 हजार हिंदू रहते हैं.

जनसंख्या

सऊदी अरब की कुल जनसंख्या 3.64 करोड़ की है.

कितने विदेशी

यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अपर की कुल आबादी में 38.3 फीसदी लोग विदेशी हैं.

कितने मुसलमान

सऊदी अरब में कुल 3 करोड़ 15 लाख मुस्लिम रहते हैं.

कितने सुन्नी मुसलमान

सऊदी की कुल मुस्लिम आबादी में से 85 से 90 फीसदी सुन्नी मुसलमान हैं.

कितने सिया मुसलमान

सऊदी अरब में कुल मुस्लिम आबाद में 10 फीसदी शिया मुसलमान हैं.

कितने ईसाई

सऊदी अरब में बोस्टन यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबित कुल 21 लाख ईसाई रहते हैं.

कितने बौद्ध धर्म वाले

सऊदी अरब में 1 लाख 14 हजार बौद्ध धर्म के लोग रहते हैं

कितने नास्तिक

सऊदी अरब में किसी भी धर्म को न मानने वाले 2.42 लाख लोग रहते हैं.

कितने सिख

सऊदी अरब में रहने वाली सिख जनसंख्या की बात करें तो इस धर्म के करीब 67 हजार लोग रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story