लाखों मेें करनी है कमाई, तो 12वीं के बाद बने वेब डेवलपर

Pooja Attri
Aug 24, 2023

वेब डेवलपर कैसे बनें

12 वीं के बाद Python, C++, एचटीएलएम, पीएचपी और जावा स्क्रप्ट जैसे कॉर्स करके वेब डेवलपर बन सकते हैं.

स्किल्स क्या चाहिए

इसके लिए आपका क्रिएटिव माइंडसेट होने के साथ-साथ बेहचर कम्यूनिकेशन स्किल भी होनी चाहिए.

वेब डेवलपर कोर्स

इस फील्ड में यूजी और पीजी कोर्स के अलावा कई डिप्लोमा प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं.

ये कोर्स कौन-कौन कर सकता है

कोई भी 12 वीं पास स्टूडेंट यूजी या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.

पढ़ना क्या-क्या होगा

इस कोर्स में वेबसाइट मेंटेनेंस, अपडेट और मार्केट ट्रेंड्स के बारे में पढ़ना होता है.

जॉब ऑप्शन्स

कई मल्टीनेशनल कंपनीज फ्रंट एंट डेवलपर, वेब डेवलपर, प्रोजेक्ट मैनेजर और फुलस्टैक इंजीनियर आदि पोस्ट के लिए हायरिंग करती रहती हैं.

सैलेरी

इस फील्ड में स्टार्टिंग में आप 30-35 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story