पढ़ाई करते समय भटकता रहता है मन, इन टिप्स से रहेगा काम पर कंसंट्रेशन और फोकस

Ritika
Oct 15, 2023

काम में मन

काफी लोग ऐसे होते हैं जिनका ध्यान कभी भी काम से हटता नहीं है.

इधर-उधर भटकता है

वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पढ़ना चाहते हैं लेकिन उनका ध्यान इधर-उधर भटकता रहता है.

ध्यान को भटकाने

आपको बातते हैं इन तरीके से आप ध्यान को भटकाने से अपने आप को रोक सकते हैं.

जगह का चुनाव

जब भी आप पढ़ाई करने के लिए बैठे तो सही जगह का चुनाव करें.

आना-जाना कम हो

ऐसी जगह पर बैठे जहां लोगों का आना-जाना कम हो शांत वातावरण हो.

पढ़ाई का नियम

आपको पढ़ाई का नियम बना लेना चाहिए ताकि पता रहे कब क्या करना है

विषय

हर दिन का एक विषय आपको चुन लेना है.

खान-पान

पढ़ाई के साथ-साथ आपको अपने खान-पान का भी ध्यान रखना है.

मन को शांत

पढ़ाई करते समय अपने मन को शांत रखें.

VIEW ALL

Read Next Story