साध्वी की तरह रहकर की UPSC की तैयारी, फिर बनीं IAS अफसर: BJP विधायक की बनेंगी दुल्हन
Sumit Rai
May 06, 2023
BJP विधायक से सगाई
आईएएस अफसर परी बिश्नोई और बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई हो गई है. दोनों ने 2 मई को राजस्थान के बीकानेर में परिजनों की मौजदूगी में सगाई की.
BJP विधायक की दुल्हन
आईएएस अफसर परी बिश्नोई अब बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की दुल्हन बनेंगी. बता दें कि भव्य बिश्नोई हरियाणा के हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
प्री-वेडिंग शूट की फोटो
इस बीच परी बिश्नोई और भव्य बिश्वोई की प्री-वेडिंग शूट की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें भव्य मंगेतर परी को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.
24 साल की उम्र में IAS
परी बिश्नोई ने साल 2019 में यूपीएससी एग्जाम पास किया था और महज 24 साल की उम्र में आईएएस अफसर बनकर मिसाल कायम किया था.
परी बिश्नोई की फैमिली
परी बिश्नोई का जन्म जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था और राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं. उनके पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील है और मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में GRP थानाधिकारी है.
ग्रेजुएशन के साथ UPSC
परी बिश्नोई की शुरुआती पढ़ाई अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई और इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने 12वीं में ही आईएएस अफसर बनने का मन बना लिया था और इसलिए ग्रेजुएशन के साथ ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में जुट गईं.
नेट-जेआरएफ भी
डीयू से ग्रेजुएशन के बाद परी बिश्नोई ने एमडीएस यूनिवर्सिटी से पॉलिटेक्निक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया और यूपीएससी के तैयारी के साथ ही उन्होंने नेट-जेआरएफ परीक्षा भी पास कर ली थी.
तीसरे अटेंप्ट में बनीं IAS
परी बिश्नोई ने साल 2019 में तीसरे अटेंप्ट में यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया और आईएएस अफसर बनीं. परी बिश्नोई की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करती है.
साध्वी की तरह रहकर बनीं IAS
परी बिश्नोई की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए साध्वी की तरह जीवन जीया था और सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने मोबाइल यूज करना भी बंद कर दिया था.