सोनिया मीणा का जन्म राजस्थान में हुआ था. वह 2013 बैच की IAS अधिकारी की सेवा में शामिल हुईं. इससे पहले वह उमरिया की एडीएम व जिला पंचायत की कार्यपालक अधिकारी के पद पर रहीं. वह छतरपुर के राजनगर में एसडीएम के पद पर भी रहीं. सोनिया अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं.
2013 बैच की अफसर
IAS सोनिया मीणा ने 2013 में 36वीं रैंक हासिल की थी. सोनिया का मानना है कि फोकस करने की जरूरत होती है. एग्जाम के तीनों फेज के लिए मेहनत के साथ आपकी स्पीड बहुत जरूरी है और हर फेज के साथ स्ट्रेटजी भी अलग-अलग होनी चाहिए.
12 हजार से ज्यादा फॉलोअर
यूपीएससी मे सेलेक्शन के बाद सोनिया मीणा को मध्य प्रदेश कैडर मिला था. सोनिया मीणा के इंस्टाग्राम पर 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं.
गाड़ियों को किया थ जब्त
सोनिया मीणा दबंग आईएएस जैसी हैं. फरवरी 2017 में, उन्होंने छतरपुर के खनन माफिया अर्जुन सिंह से बुंदेला के बालू के वाहनों को जब्त कर लिया.
नहीं हटी थीं लक्ष्य से पीछे
एसडीएम रहते हुए सोनिया सिंह की सुरक्षा बढ़ गई थी, लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ उनका आंदोलन बढ़ता जा रहा था और वह अपने लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटती थीं.
मेहनत का कोई विकल्प नहीं
एग्जाम क्लियर करने के लिए सोनिया का मानना है कि कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, इसलिए जितनी मेहनत कर सकते हैं, उतनी करें.
खुद पर विश्वास करें
वह यह भी कहती हैं कि सफलता हासिल करने के लिए खुद पर विश्वास करना चाहिए और कभी भी निराश नहीं होना चाहिए. आपको फोकस होना चाहिए और आपके दिमाग में एक ही बात होनी चाहिए कि आपको इस देश की अच्छी तरह से सेवा करनी है और यह आपकी प्रतिबद्धता होनी चाहिए.
टाइम निर्धारित करें
सिविल सर्विस का बड़ा सिलेबस किसी को भी परेशानी में डाल सकता है. इसलिए, आपको अपने असेसमेंट को एक दिन और एक सप्ताह के लिए निर्धारित करने की जरूरत है.
अच्छी स्ट्रेटजी बनाएं
आपको अपनी स्टडी टेक्निक को इस तरह से शेड्यूल करना चाहिए कि आपको निर्धारित सब्जेक्ट को कई बार पढ़ने और फिर से लिखने के लिए तैयार रहना चाहिए या जब तक आप अपने अभ्यास के बारे में आश्वस्त नहीं हो जाते तब तक.