विकास दिव्यकीर्ती की ये 10 बात मान लीं तो आसान हो जाएगा सक्सेस का रास्ता

chetan sharma
May 29, 2024

रिजेक्शन जरूरी है

लाइफ में रिजेक्शन बहुत जरूरी है. रिजेक्शन होने से आपके पैर जमीन पर बने रहते हैं.

गलती स्वीकार करें

लाइफ में ज्यादातर झंझट इसलिए होते हैं क्योंकि लोग अपनी गलती नहीं मानते, अगर आपकी गतली है तो उसे स्वीकार कर लेना चाहिए.

खुश रहने वजह ढ़ूंढें

किसी दूसरे की वजह से व्यक्ति खुश नहीं होता है, जीवन में खुश रहने के लिए व्यक्ति को खुद वजह ढ़ूंढनी चाहिए.

डरें नहीं

क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा, अगर कुछ नहीं होगा तो तजुर्बा होगा. जीवन में कुछ नहीं भी हुआ तो आपके पास तजुर्बा होगा.

अहंकार न करें

व्यक्ति में अहंकार है तो दुनिया में उसके सीखने के लिए कुछ भी नहीं है. व्यक्ति में अहंकार नहीं होना चाहिए.

मोटिवेशन कैसे आएगा

आपको जिंदगी खराब लगे तो श्मशान चले जाएं वहां पर सभी लोग एक समान होते हैं. वहां आपको मोटिवेशन आ जाएगा.

इमोशन में फैसला न लें

इमोशन में कोई भी फैसला लेने से बचना चाहिए. ऐसे में आप गलत फैसला ले सकते हैं.

दोस्ती भी भरोसे से निभानी चाहिए

जीवन में कुछ दोस्त ऐसे होने चाहिए जिनके ऊपर आप आंख बंद करके भरोसा कर सके. ऐसे दोस्तों की दोस्ती भी भरोसे से निभानी चाहिए.

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ती

विकास दिव्यकीर्ती दृष्टि कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं. उनकी कही बातों को अपनाने से आप अपने जीवन में सफलता पा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story