किसी मॉडल से कम नहीं हैं डॉक्टर से IFS बनने वाली ये महिला अफसर
chetan sharma
Aug 07, 2023
IFS अपाला मिश्रा फैमिली
आईएफएस अपाला मिश्रा का जन्म 1997 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. वह आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता अमिताभ मिश्रा कर्नल हैं. उनके भाई अभिलेख मिश्रा भी सेना में मेजर हैं. वहीं, उनकी मां डॉ. अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हिंदी विभाग में प्रोफेसर हैं.
यहां से की 10वीं 12वीं की पढ़ाई
अपाला मिश्रा ने 10वीं तक की पढ़ाई देहरादून से की है. इसके बाद उन्होंने अपनी 12वीं तक रोहिणी, दिल्ली से पढ़ाई की है.
आर्मी कॉलेज से BDS
अपाला ने आर्मी कॉलेज से बीडीएस (BDS) किया है, जिसके बाद उन्होंने डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की थी. वह हमेशा से समाज के लिए काम करना चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने सिविल सर्विस में आने का फैसला किया था.
प्रैक्टिस छोड़ की तैयारी
IFS अपाला मिश्रा ने अपनी प्रैक्टिस छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. वह अपने दो अटेंप्ट में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं.
थर्ड अटेंप्ट में क्लियर हुआ UPSC
तीसरे अटेंप्ट में 9वीं रैंक हासिल कर अपाला आईएएस टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. उन्होंने यूपीएससी इंटरव्यू में 275 में से 215 अंक हासिल किए थे. 5 सालों में वह हाइएस्ट स्कोरर रही हैं.
सोशल मीडिया में रहती हैं एक्टिव
IAS अपाला मिश्रा सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान वह 7-8 घंटे पढ़ाई किया करती थीं.
ऐसे बनाई पढ़ाई की स्ट्रेटजी
उन्होंने अपने शुरुआती दो अटेंप्ट में हुईं गलतियों को एनालाइज करके सही स्ट्रैटेजी बनाई थी. फिर टाइम मैनेजमेंट और अपनी गलतियों में सुधार करके यूपीएससी टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई थी.
डॉ. अपाला की साड़ी को लेकर इंटरव्यू में पूछा सवाल
इंटरव्यू राउंड में अपाला मिश्रा सिल्क की साड़ी पहन कर गईं थीं. उनसे पूछा गया कि चंदेरी सिल्क और साउथ सिल्क में क्या अंतर है और सिल्क की साड़ी किस राज्यों में बनती हैं. अपाला ने सभी सवालों के जवाब दिए और आईएफएस बनकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.
सेल्फ स्टडी पर फोकस
कुछ समय के लिए कोचिंग ज्वाइन की लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी की. दूसरे अटेंप्ट में भी अपाला फेल हो गईं. लेकिन अपाला ने सात से आठ घंटे रोजाना पढ़ाई की और तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा में सफल हो गईं.