IPS Jyoti Yadav: कौन हैं आईपीएस अफसर ज्योति यादव? अच्छी खासी है फैन फॉलोइंग

chetan sharma
Jul 18, 2023

IPS ज्योति यादव

ज्योति यादव का जन्म 26 नवंबर 1987 को हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था. उनका परिवार गुरुग्राम के सुशांत लोक में रहता है. IPS ज्योति यादव के पिता राजेंद्र सिंह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं और मां सुशीला देवी एक होममेकर हैं. ज्योति यादव की गिनती देश की तेजतर्रार महिला पुलिस अफसरों में की जाती है.

12वीं के बाद BDS

ज्योति यादव ने शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम के ही शेरवुड पब्लिक स्कूल से की है. 12वीं के बाद बीडीएस (BDS) की पढ़ाई कर वह डॉक्टर बन गई थीं.

UPSC में थी 437 रैंक

उसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. साल 2019 की सिविल सर्विस परीक्षा में ज्योति यादव ने 437वीं रैंक हासिल की थी.

इंस्टग्राम पर फैन फॉलोइंग

आईपीएस ज्योति यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और पॉपुलर हैं इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

देश विदेश घूमने की शौकीन

उनकी फोटोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह देश-विदेश में घूमने की भी काफी शौकीन हैं. सिर्फ यही नहीं, उनकी पेंटिंग में भी काफी दिलचस्पी है.

इससे आई थीं चर्चा में

ज्योति यादव पंजाब कैडर की IPS ऑफिसर हैं. इस समय वह मानसा में SP के पद पर तैनात हैं. इससे पहले लुधियाना में ADCP भी रह चुकी हैं. पिछले साल जुलाई में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह आम आदमी पार्टी के विधायक राजिंदर पाल कौर के साथ सार्वजनिक बहस करते हुए नजर आ रही थीं.

किससे की है शादी

पेशे से वकील हरजोत बैंस श्री आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के हैं. बैंस आप पंजाब की युवा शाखा का नेतृत्व कर चुके हैं. 2014 में चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी (ऑनर्स) की. 2018 में बैंस ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून में सर्टिफिकेट भी लिया है.

जेल और खनन मंत्री

बैंस को मुख्यमंत्री भगवंत मान के मंत्रिमंडल में जेल और खनन मंत्री के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा का विभाग दे दिया गया.

यहां हुई थी मुलाकात

ज्योति यादव अन्ना आंदोलन में एक्टिव रहीं. इसी दौरान उनकी हरजोत सिंह बैंस से मुलाकात हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story