Preeti Yadav: मां हेड कॉन्स्टेबल और बेटी बन गई IPS
chetan sharma
Jul 24, 2023
IPS प्रीति यादव
चंडीगढ़ के हेड कॉन्स्टेबल की बेटी ने सपना देखा था, आईपीएस अधिकारी बनने का. पिता की वर्दी हर दिन बेटी को अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा देती. आखिरकार उसने कर दिखाया.
सच्चे दिल से करो प्रयास
कहते हैं मेहनत करो और सच्चे दिल से कोई प्रयास करो तो सारी कायनात आपके लक्ष्य को हासिल करने में आपका साथ देने लग जाती है. हम बात कर रहे हैं आईपीएस प्रीति यादव की.
2019 में क्लियर किया UPSC
चंडीगढ़ की रहने वाली प्रीति यादव ने यूपीएससी 2019 में सफलता हासिल की. उन्हें यूपीएससी में 466वां रैंक मिला था.
सुरक्षा कामों की सराहना
यूपी कैडर में आईपीएस बनने के बाद से ही वह अपने अलग-अलग कामों से खासी सुर्खियों रहती हैं. सहारनपुर में एएसपी रहने के दौरान बेलआउट कैफे और महिला सुरक्षा के लिए उनके किए गए काम की खासी सराहना होती है.
कौन हैं IPS प्रीति यादव
प्रीति यादव को पिछले दिनों नोएडा कमिश्नरेट में ट्रांसफर किया गया था. यहां उन्हें महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. आइए प्रीति यादव के बारे में जानते हैं.
ग्रेजुएशन से ही शुरू की तैयारी
प्रीति यादव ने आईपीएस बनने की तैयारी ग्रेजुएशन के दौरान ही शुरू कर दी. उन्होंने किसी फिक्स फॉर्मूले को फॉलो नहीं किया. अपने मन के आधार पर पढ़ाई की. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यूपीएससी का सिलेबस बड़ा होता है. अगर उससे बड़ा आपका लक्ष्य हो जो वह छोटा हो जाता है.
आर्ट को पैशन मानती हैं प्रीति
प्रीति यादव को जैसे शुरू से आईपीएस के रूप में अपना करियर बनाना था, वैसे ही कला भी उनसे शुरुआती काल से जुड़ा हुआ है. आप उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनके कला के कुछ बेहतरीन नमूनों को देख सकते हैं.
सहारनपुर में मिली थी पहली पोस्टिंग
आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद प्रीति यादव को पहली पोस्टिंग एएसपी सहारनपुर के पद पर मिली. यूपी सरकार ने प्रीति के साथ 2019 बैच के आठ आईपीएस अधिकारियों को एएसपी के पद पर तैनाती दी थी.
बीए में मिला था गोल्ड मेडल
बीए की पढ़ाई के दौरान प्रीति के डेडिकेशन का अंदाजा उसके रिजल्ट से लगाया जा सकता है. उन्होंने बीए में 96 फीसदी अंकों के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसका श्रेय वह अपने माता-पिता और टीचर्स को देती हैं.