कहां से और कितनी की है राज ठाकरे ने पढ़ाई?

chetan sharma
Apr 10, 2024

कौन हैं राज ठाकरे?

राज ठाकरे एक इंडियन पॉलिटिशयन हैं, वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के फाउंडर भी हैं.

कब हुआ जन्म

राज ठाकरे का जन्म 14 जून 1968 को हुआ था. राज ठाकरे बाल ठाकरे के भतीजे हैं.

कहां से की शुरुआती पढ़ाई

MNS चीफ राज ठाकरे ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बाल मोहन विद्या मंदिर स्कूल से की है.

कहां से की है ग्रेजुएशन

राज ठाकरे एक पढ़े लिखे पॉलिटिशियन हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री सर जेजे इंस्टीट्यूट मुंबई से ली है.

पढ़ाई के बाद क्या किया?

ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई के बाद वह एक कार्टूनिस्ट के रूप में बाल ठाकरे की साप्ताहिक पत्रिका मार्मिक में शामिल हो गए.

MNS से पहले किस पार्टी में थे?

वह 2006 में अपनी पार्टी MNS बनाने से पहले शिव सेना में थे.

असली नाम

राज ठाकरे का असली नाम स्वराज श्रीकांत ठाकरे है.

कौन थे माता पिता?

उनके माता-पिता श्रीकांत ठाकरे (बाल ठाकरे के छोटे भाई) और कुंडा ठाकरे (बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे की छोटी बहन) थे. बचपन में उन्होंने तबला, गिटार और वायलिन सीखा.

कहां से शुरू हुआ पॉलिटिकल करियर

ठाकरे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय विद्यार्थी सेना नाम की शिव सेना की स्टूडेंट विंग लॉन्च करके की. 1990 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वह लाइमलाइट में आए.

VIEW ALL

Read Next Story