जॉब पाने के लिए ये 6 Resume Tips आपके बहुत काम आएंगे

स्मार्टनेस है जरूरी

जॉब पाने के लिए सिर्फ स्किल नहीं, स्मार्टनेस के साथ उसको प्रजेंट करना भी जरूरी है.

जानें Resume Tips

Resume बनाने के लिए हमें अच्छे फॉर्मेट और कुछ टैकनिक की जरूरत होती है, जिससे हमारा Resume Recruiter को सबसे पहले दिखे. इसके लिए ये कुछ जरूरी टिप्स हैं.

1. Job Description

आपके Job Description में आपकी स्किल्स, एक्सपीरियंस और अचीवमेंट्स के बारे में अच्छी तरह जिक्र होना चाहिए.

2. Professional Summary

आपकी Professional Summary छोटी होनी चाहिए, जिससे पढ़ने वाला बोर न हो. वहीं आप उसमें अपने Key Skills, अपनी Qualification और करियर Goals का जरूर जिक्र करें.

3. Use Bullet Points

लिखने के लिए छोटे Sentences का इस्तेमाल करें. Bullet Points में लिखने से Resume काफी Attractive लगता है.

4. Use Numbers and Percentage

जितना Resume को नंबर और परसेंट्स में लिखेंगे, Recruiter को पढ़ने में उतनी ज्यादा आसानी होगी. एक अच्छे Resume में पैराग्राफ काफी कम लिखे होते हैं.

5. Reverse Chronology

Resume में सबसे पहले अपना वर्क एक्सपीरियंस को रखें, उसके बाद अपनी पढ़ाई के बारे में बताएं.

6. Focus On Results

आपने अभी तक क्या काम किया और उससे क्या क्या रिजल्ट्स सामने आए, उसके बारे में ज्यादा बात करें. आप क्या कर सकते हैं, उसके बारे में कम बात करें.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टी नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story