नौकरी मिलने में हो रही है परेशानी? ये 6 गलतियां सुधारते ही लग जाएगी नौकरियों की लाइन

Zee News Desk
Sep 20, 2024

नौकरी

अगर आपको नौकरी आवेदन में असफलता हाथ लग रही है तो हो सकता है कि आप कुछ गलतियां कर रहे हैं.

तलाश

हम आपको बताएंगे उन 6 गलतियों के बारे में जो आपकी नौकरी की तलाश में बाधा डाल सकती है.

बायोडाटा

अपने Resume को छोटा रखें और सिर्फ अपने स्किल और अनुभवों के बारे में ही लिखें.

नेटवर्क

नौकरी के लिए जरुरी है कि आप अपने फील्ड के लोगों के साथ जुड़ाव रखें और Group Discussions में भाग लें.

बॉडी लैंग्वेज

आपके शब्दों की तरह ही आपकी बॉडी लैंग्वेज का सही होना बहुत आवश्यक है. इसलिए सामने वाले से बात करते समय Eye Contact बनाएं रखें.

कंपनी

आप जिस कंपनी में नौकरी के लिए जा रहे हैं उसके बारे में रिसर्च करना न भूलें. ऐसा ना करना नौकरी में रुकावट डाल सकता है.

अनदेखी

कभी भी अपने सॉफ्ट स्किल्स की अनदेखी न करें. आप बता सकते हैं कि कैसे इन सॉफ्ट स्किल्स ने आपके पिछले प्रोजेक्ट्स में आपकी मदद की.

गैप

आपके करियर में अंतराल या गैप होना आपके नौकरी पाने के चांस को कम कर सकता है. इसके लिए जरुरी है कि आप करियर गैप को समझाने के लिए तैयार रहें.

VIEW ALL

Read Next Story