आपको पता है किस धातु का बनता है ऑस्कर में मिलने वाला स्टैच्यू, कितना होता है वजन?

chetan sharma
Mar 11, 2024

क्या है इसका नाम?

स्टैच्यू का नाम हॉलीवुड मिस्ट्री का टच रखता है. आधिकारिक तौर पर इसे एकेडमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट कहा जाता है, इसे ऑस्कर के रूप में जाना जाता है.

स्केच से स्टैच्यू तक - एक आइकन का जन्म

आज हम जिस ऑस्कर को जानते हैं वह पहले पत्थर (या बल्कि कांस्य) में नहीं बना था. मूर्तिकार जॉर्ज स्टैनली ने आर्ट डायरेक्टर सेड्रिक गिबन्स के कॉन्सेप्ट से प्रेरणा लेते हुए स्टैच्यू को जीवंत बना दिया.

मेकिंग ऑफ ऑस्कर

ऑस्कर अवॉर्ड देखने में सोने का लगता है, यह वास्तव में ब्रॉन्ज से बना है, उस अचूक चमक के लिए 24 कैरेट गोल्ड की लेयर चढाई जाती है.

ऑस्कर स्टैच्यू में कितना वजन होता है?

ऑस्कर स्टैच्यू 13.5 इंच लंबा होता है और इसमें 8.5 पाउंड (करीब 3.85554 किलोग्राम) वजन होता है.

ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले पहले एक्टर कौन थे?

पहला बेस्ट एक्टर ऑस्कर अवॉर्ड एमिल जेनिंग्स को दिया गया, जिसे द लास्ट कमांड और द वे ऑफ ऑल फ्लेश में उनके प्रदर्शन के लिए दिया गया.

किस भारतीय ने जीता था पहला ऑस्कर?

रिचर्ड एटनबरो की "गांधी" (1982) के लिए ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय थीं कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया.

ऑस्कर 2023 में किस भारतीय फिल्म के गाने को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड?

RRR को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था.

सबसे कम उम्र में ऑस्कर किसने जीता था?

क्वेनज़ेन वॉलिस ने 'बीस्ट्स ऑफ द सदर्न वाइल्ड' फिल्म के लिए जब ऑडिशन दिया था तो उनकी उम्र महज पांच साल थी और फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद वो नौ साल की थीं.

किस फिल्म को मिले हैं 11 ऑस्कर अवॉर्ड?

'बेन-हर' मूवी एक धार्मिक फिल्म थी, जिसे विलियम वायलर ने डायरेक्ट किया था. इस मूवी ने तब 11 ऑस्कर जीते थे और ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

VIEW ALL

Read Next Story