पेरेंट्स भूलकर भी ना करें ये 7 गलतियां, वरना बच्चों को जिंदगी भर रहेगा स्ट्रेस

Ritika
Oct 02, 2023

पेरेंट्स

पेरेंट्स जाने-अंजाने कुछ बातें ऐसी कर देते हैं जिनका बुरा असर बच्चों पर पड़ता है जिससे उनकी पढ़ाई खराब होती हैं.

बच्चों के दिमाग पर असर

पेरेंट्स को कुछ बातें ऐसी होती हैं जो अपने बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से उनके दिमाग पर असर पड़ता है.

दुसरे के सामने बुरा-भला ना कहें

अपने बच्चों को कभी किसी भी दुसरे के सामने बुरा-भला ना कहें ऐसे में आपका बच्चा जिद्दी और बिगड़ैल बन सकता है.

बात-बात पर चिल्लाना

आपको अपने बच्चों पर हर छोटी-छोटी बात या तो फिर हर बात-बात पर चिल्लाना नहीं चाहिए.

बच्चों को भरपूर प्यार

अगर आप अपने बच्चों को भरपूर प्यार और समय नहीं देते हैं तो भी उन पर बुरा असर होता है.

बच्चों से कम्पेयर ना करें

अपने बच्चों को किसी भी दुसरे बच्चों से कम्पेयर ना करें ऐसे में उनके मन में डर बैठ सकता है.

बार-बार चीजें जताना

अपने बच्चों को बार-बार किसी भी चीज का अहसान भी नहीं जताना चाहिए.

आगे जाने के लिए ना रोके

हमेशा आपको अपने बच्चों को आगे जाने के लिए बोलना चाहिए इससे उनको अच्छा लगेगा.

बात-बात हाथ ना उठाए

जब बच्चें बड़े हो जाते हैं तो उन पर बात-बात हाथ ना उठाए ऐसे में उनके मन में गलत असर पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story