जॉब के साथ करना चाहते हैं MBA, तो जान लें QS रैंकिंग में देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज के नाम

Arti Azad
Jul 20, 2024

Executive MBA:

ग्रेजुएशन के बाद ज्यादातर युवा एमबीए करना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार जॉब करना जरूरी हो जाता है. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो यह खबर आपके काम की है.

वहीं, बहुत से युवा नौकरी कर रहे हैं और इसके साथ ही मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहते हैं. ऐसे में आप QS रैंकिंग 2024 लिस्ट देखकर कॉलेज का सिलेक्शन कर सकते हैं.

Quacquarelli Symonds

Quacquarelli Symonds की ओर से हर साल ग्लोबल लेवल पर विभिन्न कैटेगरी जैसे मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि में यूनिवर्सिटी रैंक जारी की जाती है.

एग्जीक्यूटिव MBA

QS ने एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम (MBA) कराने वाले संस्थानों की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है.

ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज

QS रैंकिंग 2024 के अनुसार IIM बैंगलोर द्वारा संचालित एग्जीक्यूटिव MBA देश का सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम है. IIM की ग्लोबल लेवल रैंक 41 है और यह देश में यह टॉप रैंक पर है.

QS रैंकिंग में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के एग्जीक्यूटिव MBA की ग्लोबल रैंक 101-110 है, जो देश में दूसरा नंबर पर है. इस कॉलेज की पिछले साल 100 रैंक थी.

IIM कोझिकोड कॉलेज की रैंकिंग इस साल 171-180 है. जबकि पिछले साल इसकी रैंक 181+ थी.

IMT गाजियाबाद कॉलेज की QS रैंकिंग इस साल 171-180 है.

IIM इंदौर को QS रैंकिंग 2024 में 181+ पोजीशन मिली है.

वॉक्सेन स्कूल ऑफ बिजनेस भी QS रैंकिंग 2024 में 181+ पोजीशन पर है.

VIEW ALL

Read Next Story