ये हैं देश के टॉप 8 इंस्टीट्यूट, जहां बिना CAT के मिलता है MBA में एडमिशन

Kunal Jha
Aug 02, 2023

1. Xavier School of Management, Jamshedpur (XLRI)

यह इंस्टीट्यूट अपने Xavier Aptitude Test (XAT) के स्कोर के आधार पर MBA में एडमिशन देता है.

2. Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)

यह इंस्टीट्यूट अपने खुद का एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करवाता है.

3. Tata Institute of Social Science (TISS)

यह इंस्टीट्यूट अपने MBA प्रोग्राम के लिए देश भर में काफी फेमस है. यहां पर आपको एडमिशन लेने के लिए (TISSNET) एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा.

4. Narsee Monjee Institute of Management Studies (NMIMS)

इस इंस्टीट्यूट एडमिशन लेने के लिए आपको इनके NMAT एंट्रेस टेस्ट को क्लियर करना होगा.

5. Symbiosis University

यहां पर भी MBA में एडमिशन लेने के लिए आपको NMAT एंट्रेंस टेस्ट देगा होगा.

6. Mudra Institute of Communications Ahmedabad (MICA)

यह वो इस्टीट्यूट है, जो GMAT, XAT, MICAT के आधार पर MBA में एडमिशन देता है.

7. Institute of Rural Management

इस इंस्टीट्यूट में CAT और XAT के आधार पर MBA में एडमिशन दिया जाता है.

8. SP Jain College (SPJIMR)

इस इंस्टीट्यूट में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप GMAT, NMAT, CAT, XAT के स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story