UPSC भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.जिसके जरिए सेंट्रल सरकारी विभागों के अधिकारियों का चयन किया जाता है.

Zee News Desk
Jun 02, 2023

आज हम बात करेंगे IAS Officer कौन-सी सुविधाएं, वेतन और पॉवर प्राप्त होता है.

IAS अधिकारी का वेतन-

सैलरी की बात करें तो 7th CPC के हिसाब से एक अधिकारी को 56,100 का मूल वेतन मिलता है.

इसके अलावा किसी आईएएस अफसर को टीए, डीए और एचआरए व कई अन्य भत्ते मिलते हैं.

लग्जरी सुविधाएं-

(DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), सब्सिडाइज्ड बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस दी मिलती है.

इसके अलावा पे-बैंड के आधार पर एक आईएएस अधिकारी को घर, सिक्योरिटी, कुक और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं भी मिलती हैं.

IAS ऑफिसर के पास जिला विभाग की सभी से जुड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं.

धारा 144 , Law and Order से जुड़े फैसले IAS ऑफिसर द्वारा ही लिए जाते हैं.

जिलाधिकारी पुलिस विभाग के साथ, अन्य विभाग का मुखिया होता है.

VIEW ALL

Read Next Story