कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं IAS को जबरन रिटायरमेंट मिलने पर?

Pooja Attri
Oct 04, 2023

हाल ही में एक IAS ऑफिसर को केंद्र सरकार ने जबरन रिटायरमेंट दिया है.

रिंकू दुग्गा इस IAS ऑफिसर का नाम है.

इस IAS ऑफिसर पर कुत्तों को घुमाने के लिए स्पॉट्स स्टेडियम को खाली कराने का आरोप है.

इसल खबर के वायरल होते ही इस IAS ऑफिसर को केंद्र सरकार ने दिल्ली के बाहर ट्रांसफर कर दिया.

1994 बैच की AGMUT कैडर की ऑफिसर हैं IAS रिंकू दुग्गा.

वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में इंडिजिनियल अफेयर की प्रिंसिपल सेक्रेटरी है रिंकू दुग्गा.

मौलिक नियम (FR) 56 (J) के तहत रिंकू दुग्गा को जबरन रिटायरमेंट दिया गया है.

सरकार के पास इस नियम के तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्त करने का अधिकार है.

नोटिस और तीन महीने के वेतन भत्ते भी दिए जाते हैं जबरन रिटायरमेंट पर.

VIEW ALL

Read Next Story