UP में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए फौरन करें अप्लाई, ये हैं आवेदन की लास्ट डेट

Jun 26, 2024

UP Government Job: उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर के बंपर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

आवेदन की लास्ट डेट

कुछ दिन पहले ही आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी थी, जिसके तहत अप्लाई करने का ये आखिरी मौका है.

फॉर्म में करेक्शन

अगर आप आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो 28 जून 2024 से पहले फॉर्म भर दें. वहीं, एप्लीकेशन में करेक्शन 5 जुलाई तक किए जा सकते हैं.

इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.

इतने पद हैं खाली

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4016 पद भरे जाएंगे. बता दें कि पहले 2,847 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी, जिसके बाद 1,528 पद और जोड़े गए.

इन पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने संबंधित विषय में कम से कम 3 साल का डिप्लोमा लिया हो. बीई, बीटेक वाले भी अप्लाई कर सकते हैं.

इसके साथ ही आवेदक को यूपी पीईटी परीक्षा में क्वालिफाई होना भी जरूरी है.

एज लिमिट

इन पदों के लिए एज लिमिट 18 से 28 साल तय की गई है और फॉर्म भरते समय 25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

सेलेक्शन

सबसे पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी फिर मेन्स और फिर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन. चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने 9,000- 34,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story