ऐसा कौन सा पक्षी है जो जमीन पर कभी नहीं उतरता, क्या आप जानते हैं जवाब?

Ritika
Aug 17, 2023

सुंदर-सुंदर पक्षी

कई सुंदर-सुंदर पक्षी आसमान में धुमते रहते हैं और वो चेहकते हुए भी काफी बेहतरीन लगते हैं.

पक्षियों की आवाज

कई बार सुबह-सुबह उनकी आवाज सुनना भी बेहद पसंद भी होता है उनके चहकाने से सारा आसमां गुजने लगता है.

केवल आसमान में ही

लेकिन क्या आपको ये पता है ऐसा कौन सा पक्षी है जो जमीन पर कभी उतरता ही नहीं केवल आसमान में ही रहता है.

हरियल पक्षी

आपको बता दें हरियल पक्षी एक ऐसा पक्षी है जो अपना पैर कभी भी जमीन पर नहीं रखता है.

जमीन पर नहीं

ये पक्षी हमेशा पेड़ों पर या तो फिर उड़ना पसंद करते हैं लेकिन कभी भी जमीन पर नहीं आते हैं.

शाकाहारी चीजें

आपको एक बात और भी बता दें ये पक्षी केवल शाकाहारी चीजें ही खाना पसंद करते हैं ये फल खाना काफी पसंद करते हैं.

गूलर अजीर

हरियल पक्षी को पीपल खाना बेहद ही पसंद होता है और गूलर अजीर को भी काफी खाते हैं.

पैरों में लकड़ी का टुकड़ा

ये पक्षी जमीन पर कभी आते ही नहीं है लेकिन अगर जमीन पर आते हैं तो अपने पैरों में लकड़ी का टुकड़ लगा कर आते हैं.

घोंसला

ये अपना घोंसला कहीं भी नहीं बना लेते हैं ये अपना घोंसला केवल ऊंचे पेड़ों पर ही बनाना पसंद करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story