कौन था वो पहला हिंदू राजा जिसने की थी मुगल प्रिंसेस से शादी?

chetan sharma
Jun 01, 2024

मुगल राजकुमारी से शादी करने वाले पहले हिंदू राजा की पहचान पर इतिहासकारों द्वारा बहस की जाती है.

महाराजा अमर सिंह को इस मामले में ऐसा पहला राजा माना जाता है.

माना जाता है कि महाराजा अमर सिंह ने मुगल सम्राट अकबर की बेटी खानम से शादी की थी.

इस खास शादी का सीमित ऐतिहासिक डॉक्यूमेंटेशन है.

कुछ विद्वानों का तर्क है कि मुगल राजकुमारियों और हिंदू शासकों के बीच विवाह पहले भी होते थे लेकिन उन्हें अच्छी तरह से दर्ज नहीं किया गया था.

दूसरे उदहारण: आमेर के राजा भगवान दास (अकबर के ससुर) और आमेर के राजा मान सिंह (अकबर के दामाद) के मुगलों से वैवाहिक संबंध थे.

इन संघों ने दोनों समूहों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान को भी सुविधाजनक बनाया.

ये जानकारी ज़ी न्यूज़ की राय नहीं है, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई है.

VIEW ALL

Read Next Story