क्यों होते हैं अखबार के पन्ने के नीचे 4 रंग के डॉट्स?

Zee News Desk
Sep 29, 2023

हर अखबार के हर पन्ने के नीचे चार डॉट्स बने होते हैं. हम इन्हें देखते हैं लेकिन इनके पीछे की वजह नहीं जानते.

तो चलिए आपको बता दें कि इन 4 रंगीन डॉट्स को शॉर्ट में CMYK कहते हैं.

C का फुल फार्म -

C यानी Cyan (हल्का आसमानी या फिरोजी) होता है.

M का फुल-

M यानी Magenta (लाली लिए हुए बैगनी रंग) होता है.

Y का फुल -

Y यानी Yellow (पीला रंग) होता है.

K का फुल फार्म -

K यानी Key (प्रिंटिंग में इसका मतलब है काला) होता है.

इन चार रंगों की खास बात ये है कि सही अनुपात में इसका प्रयोग करके कोई भी रंग प्राप्त किया जा सकता है.

इन 4 रंगों की मदद से कई चीजें पता की जा सकती हैं, जैसे- CMYK का आकार और डिजाइन बताता है कि अखबार को किस प्रिंटिंग के जरिए छापा गया है.

इसकी मदद से अखबार में छपे प्रिटिंग तस्वीरें ब्लर है या नहीं ये पता लगाया जा सकता है. अगर CMYK के 4 डॉट्स ओवरलैप हैं इसका मतलब तस्वीरें सही नहीं छपी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story