किस देश में मिलता है दुनिया का सबसे शुद्ध पानी? परीक्षा में पूछा गया सवाल

Govinda Prajapati
Sep 09, 2023

बेहद जरूरी तत्व

पानी हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी तत्व है. इसके बिना जीवन की कल्पना कर पाना भी संभव नहीं है.

RO का इस्तेमाल

आज ज्यादातर घरों में शुद्ध पानी के लिए RO का इस्तेमाल किया जाता है.

सबसे शुद्ध पानी

लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि किस देश में दुनिया का सबसे शुद्ध पानी आता है तो आपका जवाब क्या होगा?

डेनमार्क

आपको बता दें कि दुनिया का सबसे शुद्ध पानी डेनमार्क में मिलता है.

डेनमार्क के नलों का पानी

किसी भी ब्रांडेड बोतलबंद पानी की तुलना में डेनमार्क के नलों में आता पानी बेहतर होता है.

आइसलैंड

डेनमार्क के बाद आइसलैंड वो देश है जहां पर सबसे शुद्ध पानी आता है.

झरने से आता पानी

आपको जानकर हैरानी होगी कि आइसलैंड में 95 फीसदी पानी जमीन में यहां के झरने से आता है.

वर्षा का पानी सबसे शुद्ध

आपको बता दें कि वर्षा का पानी सबसे शुद्ध माना जाता है जिसमें वाष्पीकरण की वहज से अशुद्धियां अलग हो जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story