मेरठ से BJP उम्मीदवार अरुण गोविल की फैमिली हिस्ट्री क्या है? कहां से हैं नाता

Vinay Trivedi
Mar 31, 2024

अरुण गोविल क्यों हैं फेमस?

रामानंद सागर के रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल करने वाले अरुण गोविल इस बार यूपी के मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं.

अरुण गोविल की फैमिली हिस्ट्री

मेरठ से उम्मीदवार के रूप में बीजेपी ने अरुण गोविल पर भरोसा जताया है. अरुण गोविल की फैमिली हिस्ट्री और बचपन के बारे में जानते हैं.

अरुण गोविल का जन्मस्थान

अरुण गोविल का जन्मस्थान मेरठ में ही है. अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी, 1958 को हुआ था. वह मेरठ के राम नगर के रहने वाले हैं.

अरुण गोविल कितने भाई-बहन?

अरुण गोविल अपने पिता की 8 संतानों में से एक हैं. अरुण गोविल के 5 भाई हैं और दो बहनें हैं. अरुण गोविल का परिवार बड़ा है.

अरुण गोविल की शादी

अरुण गोविल की पत्नी का नाम श्रीलेखा गोविल है. अरुण गोविल और श्रीलेखा की दो संतान हैं. उनके बेटे का नाम अमल और बेटी सोनिका हैं.

अरुण गोविल का परिवार

अरुण गोविल के बेटे अमल की शादी हो चुकी है. अरुण गोविल दादा भी बन चुके हैं. अरुण गोविल के बेटे अमल की दो संतानें हैं.

अरुण गोविल का बचपन

अरुण गोविल के बचपन का अधिकतर समय सहारनुपर में बीता. अरुण गोविल ने मेरठ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

अरुण गोविल क्या बनना चाहते थे?

अरुण गोविल के पिता चाहते थे कि बेटा सरकारी नौकरी करे लेकिन अरुण बिजनेसमैन बनना चाहते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.

रामायम ने कर दिया मशहूर

अरुण गोविल जब मुंबई आए तो उनका रुख एक्टिंग की तरफ हो गया. अरुण गोविल ने फेमस रामायण सीरियल में काम किया.

VIEW ALL

Read Next Story