कोई 48 वोटों से जीता तो किसी को मिले 10.1 लाख वोट, 2024 चुनाव में बने ये रिकॉर्ड

Rachit Kumar
Jun 05, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

हालांकि बीजेपी अपने दम पर बहुमत नहीं ला पाई लेकिन एनडीए 292 सीटें लाकर बहुमत के आंकड़े के काफी आगे है.

हालांकि इस बार इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 233 सीटें हासिल की हैं. कांग्रेस का भी प्रदर्शन सुधरा है.

लेकिन इस चुनाव में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बीजेपी को इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका लगा है. पार्टी को सबसे ज्यादा 63 सीटों पर हार मिली है.

सबसे ज्यादा 47 सीटों का फायदा कांग्रेस को हुआ है. इन नतीजों के बाद कांग्रेस खेमे में नया जोश पैदा हो गया है.

बीजेपी के लिए खुशी की बात है कि उसके पक्ष में 23.6 करोड़ वोट पड़े हैं, जो 2019 की तुलना में 70 लाख ज्यादा हैं.

दूसरी ओर इस चुनाव में कांग्रेस को 13.7 करोड़ वोट हासिल हुए हैं. यानी उसे 2019 की तुलना में 1.8 करोड़ वोटों का फायदा हुआ है.

असम के धुबरी में एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल को कांग्रेस कैंडिडेट ने 10.1 लाख वोटों से मात दी है.

सबसे कम जीत के अंतर की बात करें तो 48 वोट से मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर शिवसेना कैंडिडेट रविंद्र वायकर ने शिवसेना यूबीटी के अमोल कीर्तिकर को शिकस्त दी.

VIEW ALL

Read Next Story