चिराग पासवान के पास कितनी है चल-अचल संपत्ति?

Zee News Desk
May 03, 2024

बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान 2.68 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं.

चिराग द्वारा दाखिल हलफनामे में यह जानकारी दी गयी. चिराग ने हाजीपुर लोकसभा सीट से बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया था.

चिराग (41) ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्रों के साथ एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें उन्होंने अपने पास 1.66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति होने की घोषणा की.

हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 42 हजार रुपये नकद और तीन बैंक खाते हैं. इसके अलावा उनके पास 14.40 लाख रुपये के सोने के आभूषण भी हैं.

चिराग की अचल संपत्ति में पटना में स्थित 1.02 करोड़ रुपये का घर भी शामिल है. उनके पास कोई अन्य अचल संपत्ति नहीं है. चिराग छह निजी फर्मों में निदेशक और शेयरधारक हैं.

VIEW ALL

Read Next Story