दून से पढ़ाई, पिता के लिए प्रचार, ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन की कहानी

Rachit Kumar
Apr 07, 2024

लोकसभा चुनाव का दंगल शुरू हो चुका है और तमाम पार्टियों ने अपने दांव चलने शुरू कर दिए हैं.

चुनाव प्रचार में न सिर्फ दिग्गज नेता बल्कि उनके बच्चे भी पीछे नहीं हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी प्रचार की पिच पर छाए हुए हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.

काला चश्मा, सफेद कुर्ता और अपने स्टाइलिश अंदाज से महाआर्यमन का स्वैग अलग ही नजर आता है.

अपने पिता के संसदीय क्षेत्र गुना में उन्होंने चुनाव प्रचार किया, तो हर कोई देखता रह गया.

वह जीवाजीराव सिंधिया के परपोते हैं. वह अंग्रेजी हुकूमत में ग्वालियर के आखिरी राजा थे.

महाआर्यमन की पढ़ाई द दून से हुई है. हालांकि वह राजनीति में आने से कई बार मना कर चुके हैं. लेकिन पिता के लिए प्रचार कर रहे हैं.

प्रचार के दौरान महाआर्यमन ने कहा, मैं लोगों के बीच जाता रहता हूं. यह मेरा परिवार और मैं हमेशा जाता रहूंगा.

क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले महाआर्यमन राज्य में उसको बढ़ावा देने की कोशिशों में लगे हैं.

वह एमपी क्रिकेट असोसिएशन के सदस्य और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट असोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस से बगावत की थी. इस बार बीजेपी ने उनको गुना से मैदान में उतारा है.

VIEW ALL

Read Next Story