2019 में करारी हार, क्या संभल में 2024 में BJP के लिए गेम चेंजर होगा कल्कि धाम?

Sumit Rai
Feb 19, 2024

6 सीटों पर बीजेपी की नजर

पीएम मोदी आज यूपी के संभल में कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का संभल दौरा धार्मिक है, लेकिन बीजेपी इसके जरिए सपा के गढ़ को भेदना चाहती है. कल्कि धाम के जरिए बीजेपी की नजर संभल इलाके की 6 सीटों पर है, जहां 2019 में उसे हार मिली थी.

संभल इलाके की 6 सीटें

संभल और उसके आसपास की 6 सीटों सपा की पकड़ रही है. ये सीटें- मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर और नगीना हैं. इन सीटों पर सिर्फ एक बार कमल खिल पाया है.

संभल सीट का रिकॉर्ड

संभल सीट पर बीजेपी ने 2014 में जीत दर्ज की थी, लेकिन 2019 में समाजवादी पार्टी के शफीकुर रहमान बर्क ने यह सीट अपने नाम कर लिया था. सपा ने एक बार फिर बर्क को चुनावी मैदान में उतारा है.

मुरादाबाद सीट का रिकॉर्ड

मुरादाबाद सीट पर 2014 में बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2019 में सपा के एसटी हसन ने बाजी मार ली.

रामपुर सीट का रिकॉर्ड

रामपुर लोकसभा सीट से 2014 में बीजेपी ने जीत दर्ज की, लेकिन 2019 में हार मिली और आजम खान ने जीत दर्ज की. हालांकि, आजम खान की सांसदी जाने के बाद 2022 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने वापसी की और घनश्याम लोधी ने जीत दर्ज की.

अमरोहा सीट का रिकॉर्ड

अमरोहा लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी के कंवर सिंह तंवर ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2019 में बसपा के कुंवर दानिश अली ने इस सीट पर कब्जा कर लिया.

बिजनौर सीट का रिकॉर्ड

बिजनौर सीट पर 2014 में बीजेपी के भारतेंद्र सिंह ने कब्जा किया था, लेकिन 2019 में बसपा के मलूक नागर ने हरा दिया.

नगीना सीट का रिकॉर्ड

नगीना लोकसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही हाल रहा और 2014 में बीजेपी ने यशवंत सिंह ने जीत तो दर्ज की, लेकिन 2019 में इसे नहीं दोहरा पाए और बसपा के गिरीश चंद्र ने इस सीट पर कब्जा कर लिया.

BJP भेदेगी सपा का किला?

तो क्या कल्किधाम के जरिए भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में संभल का किला भेदने की तैयारी में है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभल के कार्यक्रम में पहुंचने के मायने क्या हैं?

VIEW ALL

Read Next Story