UP में हारी हुई सीटों पर 4 नए चेहरों को मौका? क्या है BJP की रणनीति

Vinay Trivedi
Mar 03, 2024

यूपी में नए चेहरों पर दांव

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. बीजेपी ने 2019 में हारी हुई 4 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है.

श्रावस्ती से साकेत मिश्रा को टिकट

जान लें कि बीजेपी श्रावस्ती से पूर्व प्रधान सचिव नृपेद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट दिया है. 2019 में यहां बीएसपी जीती थी.

साकेत मिश्रा कौन हैं?

साकेत मिश्रा को बीजेपी पहले भी एमएलसी बनाकर जिम्मेदारी दे चुकी है. बीजेपी ने साकेत मिश्रा को मनोनीत करके विधान परिषद भेजा था.

रितेश पांडे को अंबेडकरनगर से टिकट

वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में अंबेडकरनगर से जीते बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे पर भी बीजेपी ने भरोसा जताया है.

BSP छोड़ थामा बीजेपी का हाथ

रितेश पांडे ने हाल ही बीएसपी छोड़ी है. रितेश पांडे सियासी परिवार से हैं. उनके पिता राकेश पांडे अभी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.

जौनपुर में कृपाशंकर सिंह पर दांव

वहीं, जौनपुर से बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह पर दांव लगाया है. कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं.

कृपाशंकर सिंह कौन हैं?

कृपाशंकर सिंह ने कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. कृपाशंकर सिंह मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

नगीना से बीजेपी MLA को मौका

इसके अलावा, नगीना से बीजेपी ने ओम कुमार को टिकट दिया है. ओम कुमार नहटौर सीट से विधायक हैं.

सेना से रिटायर्ड हैं ओम कुमार

ओम कुमार भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं. ओम कुमार लगातार तीन बार विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story