गंभीर-सिद्धू ही नहीं, ये क्रिकेटर्स भी लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
(All Photos : Agencies)
Deepak Verma
Mar 26, 2024
सियासत में क्रिकेटर्स
राजनीति और क्रिकेट का रिश्ता बड़ा पुराना है. उन क्रिकेटर्स की लंबी फेहरिस्त है जो सियासत की पिच पर भी खेले हैं. (Photo : Playground AI)
कुछ ने लड़ा चुनाव
आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा. इनमें से कुछ जीते तो कुछ को करारी शिकस्त मिली. कुछ इस साल चुनाव लड़ेंगे. (Photo : Playground AI)
यूसुफ पठान
ऑलराउंडर यूसुफ पठान को तृणमूल कांग्रेस ने बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. पठान 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में थे.
कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य हैं. वह 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में दरभंगा से बीजेपी टिकट पर जीते थे. 2015 में कांग्रेस में शामिल हुए. 2019 में धनबाद से लड़े पर हार गए. 2024 में वह TMC के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
फतेहसिंह राव गायकवाड़
बड़ौदा के महाराजा रहे पूर्व क्रिकेटर फतेहसिंह राव गायकवाड़ ने 1952, 1962, 1971 और 1977 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था.
मंसूर अली खान पटौदी
भारत की टेस्ट कप्तानी से हटाए जाने के बाद मंसूर अली खान पटौदी ने गुड़गांव से लोकसभा चुनाव लड़ा मगर हार गए. 20 साल बाद वह भोपाल से फिर चुनावी मैदान में उतरे मगर किस्मत नहीं बदली.
चेतन चौहान
चेतन चौहान ने बीजेपी के टिकट पर 1991 और 1998 के लोकसभा चुनाव में अमरोहा से जीत दर्ज की. वह 1996, 1999 और 2004 में भी लड़े थे मगर हार गए.
रानी नाराह
असम की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं रानी नाराह ने कांग्रेस के टिकट पर लखीमपुर सीट से तीन बार - 1998, 1999 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीता.
चेतन शर्मा
1987 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज ने 2009 में बसपा के टिकट पर फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था मगर जीत नहीं पाए.
मनोज प्रभाकर
ऑलराउंडर रहे मनोज प्रभाकर ने 1996 में ऑल इंडिया इंदिरा कांग्रेस (तिवारी) के टिकट पर साउथ दिल्ली से चुनाव लड़ा. उन्हें सिर्फ 3% वोट ही मिले थे.
रंजीब बिस्वाल
पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर रंजीब बिस्वाल ने 1996 और 1998 में कांग्रेस के टिकट पर जगतसिंह सीट से लोकसभा चुनाव जीता. वह 2014 में भी केंद्रपाड़ा सीट से एमपी चुने गए थे.
नवजोत सिद्धू
सलामी बल्लेबाज रहे नवजोत सिद्धू तीन बार (2004, 2007 उपचुनाव और 2009) अमृतसर के सांसद रहे हैं. फिलहाल वह कांग्रेस में हैं.
अनुराग ठाकुर
सिर्फ एक रणजी मैच खेलने वाले अनुराग ठाकुर 1998 उपचुनाव से लगातार हमीरपुर से जीतकर लोकसभा सांसद बनते आ रहे हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
कभी फिक्सिंग स्कैंडल में फंसे अजहरुद्दीन ने 2009 में मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीता था. 2014 में वह टोंक से लड़े मगर हार गए.
अश्विनी मिन्ना
पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर अश्विनी मिन्ना ने 2014 लोकसभा चुनाव में करनाल से बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी.
मोहम्मद कैफ
भारत के बेस्ट फील्डर्स में शुमार रहे कैफ ने 2014 आम चुनाव में फूलपुर से ताल ठोकी थी लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
गौतम गंभीर
भारत को 2007 T20 और 2011 ODI वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाने वाले गौतम गंभीर ने 2019 में ईस्ट दिल्ली से बीजेपी टिकट पर जीत दर्ज की थी. 2024 चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति छोड़ दी.