यूपी में बीजेपी की आंधी, तमिलनाडु में I.N.D.I.A. का जलवा, एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें

Jun 01, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का राउंड 7 भी खत्म हो चुका है और एग्जिट पोल के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.

MATRIZE के एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिलने का अनुमान है.

जबकि इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 43-48 सीटें मिल सकती हैं.

MATRIZE के मुताबिक, बंगाल में बीजेपी को 21-25 सीटें मिल सकती हैं. जबकि यूपी में 69-74 सीटें मिलने का अनुमान है.

MATRIZE के मुताबिक, बिहार में इंडिया को 2-7 सीटें और एनडीए को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान है.

Pollstart के मुताबिक, तमिलनाडु में इंडिया को 35 सीटें और एनडीए को 4 सीटें मिल सकती हैं.

CNX की मानें तो आंध्र में YSRCP को 3-5 सीटें, कांग्रेस को 0, TDP को 13-15 सीटें, बीजेपी को 4-6 सीटें और जनसेना को 2-2 सीटें मिल सकती हैं.

सी वोटर की मानें तो तेलंगाना में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टाई हो गया है. दोनों पार्टियों को 7-9 के बीच सीटें मिल सकती हैं जबकि ओवैसी की AIMIM 0-1 सीट जीत सकती है.

एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक केरल में बीजेपी को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. जबकि सी वोटर के मुताबिक बीजेपी को 1-3 सीट मिल सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story