4 जून को 400 पार... कर्नाटक में PM मोदी ने दिया एक और नारा
KIRTIKA TYAGI
Mar 18, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. पीएम मोदी ने कर्नाटक से चुनावी रैलियों की शुरुआत की है.
रविवार को पालनाडु के बाद पीएम मोदी ने सोमवार ( 18 मार्च ) को शिवमोगा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान पीएम मोदी इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास विकास का कोई भी एजेंडा नहीं है, इसलिए उनके नेता बड़े बड़े झूठ बोलते हैं
PM ने आगे कहा कि कर्नाटक की जनता को इस बार के लोकसभा में कांग्रेस को चुन-चुन कर साफ कर देना चाहिए.
BJP के चुनावी नारे 'अबकी बार, 400 पार' को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुकाबला 4 जून को हो जाएगा…कौन ‘शक्ति’ का ‘विनाश’ कर सकता है और कौन ‘शक्ति’का ‘आशीर्वाद’ प्राप्त करेगा.
अपनी नीतियों का जिक्र करते हुए PM ने कहा, ये जो लाखों-करोड़ों लोगों को हमारी योजनाओं का फायदा मिला है, उसमें एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लोग हैं.
पिछली बार मैं यहां शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आया था. आज दुनिया में लोग भारत के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की चर्चा कर रहे हैं. भारत की पहचान अब मेट्रो और अंडर वाटर मेट्रो से हो रही है.
भारत की पहचान हाई स्पीड इंटरनेट और फाइव जी से होती है. भारत की पहचान गांव-गांव यूपीआई टेक्नोलॉजी से होती है. बीजेपी अब इसी विकास अभियान को बढ़ावा दे रही है.
PM ने कहा अगले पांच साल देश उन फैसलों का गवाह बनेगा जो पहले कभी नहीं हुए. अगले पांच सालों में गरीब-कल्याण की योजनाएं 100% लोगों को तक पहुंचेगी.
PM ने आगे कहा कि अगले 5 सालों में युवाओं के लिए अवसर के नए द्वार खुलेंगे, और यह रास्ता आपके वोट से ही पक्का होगा.