वोटिंग में लोकसभा चुनाव 2024 बनाएगा महारिकॉर्ड

Gunateet Ojha
Mar 16, 2024

लोकसभा चुनाव का सारा कार्यक्रम सेट हो गया है. चुनाव आयोग ने मतदान से लेकर नतीजे की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

इस चुनाव में खास बात यह है कि पहले आम चुनाव के बाद पहली बार इतने लंबे समय तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी.

इस चुनाव में मतदान की प्रक्रिया 44 दिनों में पूरी होगी जो 1951-52 के पहले ससंदीय चुनाव के बाद मतदान की सबसे लंबी अवधि होगी.

पहले चुनाव में मतदान 4 महीने से अधिक समय तक चला था. सबसे छोटी मतदान अवधि 1980 में थी. महज 4 दिन में मतदान पूरा हो गया था.

इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा से लेकर मतगणना होने तक तक चुनाव प्रक्रिया कुल 82 दिनों में पूरी होगी.

लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा जो सात चरणों में संपन्न होगा. मतगणना चार जून को होगी.

यह दुनिया की सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया होगी. इस चुनाव में पीएम मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत हैं.

यह चुनाव लंबा इसलिए होगा क्योंकि तारीखें क्षेत्रों, सार्वजनिक अवकाश, त्योहारों एवं परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तय की गयी हैं.

देश का पहला आम चुनाव 25 अक्टूबर, 1951 से लेकर 21 फरवरी 1952 तक चला था जो समयावधि के हिसाब से सबसे लंबा चुनाव था.

VIEW ALL

Read Next Story