Loksabha Chunav: 1952 में जितने उम्मीदवार थे, 2019 में चार गुना ज्यादा हो गए
Gaurav Pandey
Mar 01, 2024
लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1952 में 1,874 थी जो 2019 में चार गुना बढ़कर 8,039 तक पहुंच गई.
इस अवधि में प्रति निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की औसत संख्या 4.67 से बढ़कर 14.8 हो गई है.
पिछले 2019 के लोकसभा चुनावों पर करीबी नजर डालने से पता चलता है कि सभी राज्यों में से, तेलंगाना में औसतन सबसे अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.
2019 में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने क्रमशः 435 और 420 सीट पर चुनाव लड़ा. वे 373 सीट पर एक-दूसरे के साथ मुकाबले में थे. बसपा ने 2019 के चुनाव में तीसरे सबसे ज्यादा उम्मीदवार उतारे.
आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 2009 के आम चुनावों में, 543 सीट के लिए कुल 8,070 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, और औसत बढ़कर 14.86 हो गया. 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 8,251 उम्मीदवार मैदान में थे. (Source- ECI)