सबसे छोटी जीत का रिकॉर्ड

Shwetank Ratnamber
Apr 14, 2024

इन सीटों की चर्चा

2024 के लोकसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग से पहले उन सीटों की चर्चा हो रही है, जहां पिछले चुनाव यानी 2019 में बेहद मामूली अंतर से जीत दर्ज की गई थी.

भोलानाथ, बीजेपी

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के भोलनाथ के नाम सबसे छोटी जीत का रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने मात्र 181 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया था.

अपरूपा पोद्दार, टीएमसी

टीएमसी की सांसद अपरूपा पोद्दार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आरामबाग सीट 1142 वोट से जीती थी.

अर्जुन मुंडा, बीजेपी

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अर्जुन मुंडा खूंटी सीट से मात्र 1445 वोटों से जीते थे.

श्रीनिवास, बीजेपी

कर्नाटक की चामराजनगर सीट बीजेपी कैंडिडेट वी. श्रीनिवास प्रसाद ने महज 1817 वोट से जीती थी.

एसएस अहलूवालिया, बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री SS अहलूवालिया को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. आसनसोल में अहलूवालिया का मुकाबला TMC के उम्मीदवार और ‘बिहारी बाबू’ के नाम से मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा से होगा. अहलूवालिया ने पिछला चुनाव बर्दवान-दुर्गापुर सीट से मात्र 2439 वोट से जीता था.

VIEW ALL

Read Next Story