राहुल गांधी की कमाई का जरिया क्या है?

Anurag Mishra
Apr 04, 2024

राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन कर अपनी संपत्ति भी घोषित कर दी है.

राहुल के पास 9.24 करोड़ रुपये खातों, म्यूचअल फंड, शेयर आदि में जमा हैं, 11 करोड़ की अचल संपत्ति है.

49 लाख रुपये की देनदारी भी है. 18 क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं ज्यादातर मानहानि के.

कैश 55 हजार रुपये है. 15 लाख रुपये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश किया है.

राहुल गांधी के पास मेहरौली में जमीन है. गुरुग्राम में उनकी दो कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज हैं.

2022-23 में 1 करोड़ रुपये की आय हुई जो रेंट, सांसद सैलरी, रॉयल्टी, ब्याज से मिली.

VIEW ALL

Read Next Story