कौन हैं BJP सांसद राहुल कासवां? जो 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस में होने जा रहे शामिल

Vinay Trivedi
Mar 11, 2024

राहुल कास्वां ने छोड़ी बीजेपी

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बीजेपी को झटका लगा है. चुरू से बीजेपी के मौजूदा सांसद राहुल कास्वां ने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया है.

कांग्रेस में जाएंगे राहुल कास्वां

सूत्रों के मुताबिक, खबर है कि राहुल कास्वां जल्द कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं. वो कांग्रेस से चुरू का टिकट भी मांग सकते हैं.

क्यों नाराज हैं राहुल कास्वां?

बताया जा रहा है कि राहुल कास्वां अपना टिकट कटने की वजह से नाराज हैं. इसी वजह से वह पार्टी छोड़ रहे हैं.

राहुल कास्वां की जगह किसको टिकट?

जान लें कि बीजेपी ने चुरू से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. राहुल कास्वां की जगह देवेंद्र झाझरिया को सांसदी का टिकट दिया है.

कौन हैं राहुल कास्वां?

बता दें कि राहुल कास्वां दो बार के सांसद हैं. राहुल कास्वां लगातार दो बार से चुरू की सीट से सांसद बन रहे हैं. पर इस बार टिकट नहीं मिला है.

सबसे कम उम्र के सांसद बने थे

राहुल कास्वां जब 2014 में पहली बार सांसद बने तब उनका नाम सबसे कम उम्र के सांसदों में शामिल हो गया था.

सियासी परिवार से हैं राहुल कास्वां

राहुल कास्वां एक सियासी परिवार से आते हैं. राहुल कास्वां अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो सियासत में हिस्सा ले रहे हैं.

राहुल कास्वां के पिता भी सांसद रहे

राहुल कास्वां के पिता राम सिंह कास्वां हैं. वो एक बार सांसद और चार बार विधायक रह चुके हैं. उनके परिवार का क्षेत्र में वर्चस्व है.

राहुल कास्वां के दादा भी सांसद रहे

जान लें कि राहुल कास्वां के दादा का नाम दीपचंद कास्वां है. दीपचंद कास्वां भी संसद के सदस्य रह चुके हैं. उनका अच्छा राजनीति दमखम रहा.

VIEW ALL

Read Next Story