सबसे रईस लोकसभा कैंडिडेट

कांग्रेस कैंडिडेट नकुलनाथ के पास कुल 716 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो पहले फेज के सभी उम्मीदवारों से सबसे अधिक है.

Shwetank Ratnamber
Apr 12, 2024

देवनाथन यादव, BJP

देवनाथन तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं. उनके चुनावी हलफनामे में 304 करोड़ रुपये की संपत्ति का जिक्र है.

अशोक कुमार, AIADMK

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलानाडु के अशोक कुमार हैं. उनके पास 662 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

माला राज्य लक्ष्मी शाह, BJP

अगले पायदान पर हैं उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से बीजेपी प्रत्‍याशी माला शाह, जिनकी संपत्ति करीब 207 करोड़ रुपये है.

मजीद अली

देवबंद से 60 वर्षीय जिला पंचायत सदस्य मजीद अली, BSP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार बन गए हैं. पांचवे सबसे अमीर उम्‍मीदवार अली के पास 159 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

एसी षणमुगन, BJP

तमिलनाडु के वेल्‍लोर से भाजपा प्रत्‍याशी एसी षणमुगम के पास 152 करोड़ की संपत्ति है. उनका नाम इस लिस्‍ट में छठवें स्‍थान पर है.

VIEW ALL

Read Next Story