स्वामी प्रसाद मौर्य आज फूंकेंगे नई पार्टी का बिगुल, लोकसभा चुनाव से पहले चलेंगे बड़ा दांव!
Vinay Trivedi
Feb 22, 2024
स्वामी प्रसाद मौर्य की रणनीति
समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपनी नई पार्टी का बिगुल फूकेंगे. अपनी आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे.
क्यों दी छोड़ी सपा?
समाजवादी पार्टी से नाराजगी जताकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की पार्टी छोड़ी है. मौर्य आज तालकटोरा स्टेडियम में अपना सियासी ब्लूप्रिंट बताएंगे.
मौर्य की नई पार्टी का ऐलान
अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य आज अपनी पार्टी का आगाज करेंगे. तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का प्रतिनिधि सम्मलेन होगा.
स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कौन-कौन?
बता दें कि तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रही रैली में अलग-अलग राज्यों से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक शामिल होंगे और अपने नेता का उत्साह बढ़ाएंगे. चुनाव को लेकर रणनीति का ऐलान होगा.
MLC पद से भी दे चुके हैं इस्तीफा
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. मौर्य ने अपने MLC पद से त्यागपत्र देकर नई पार्टी का ऐलान किया था.
शिवपाल का मौर्य पर तंज
हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्य के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव ने कहा कि लोकदल से शुरुआत की थी सभी जगह घूम आए हैं. बची हुई जगह भी घूम आएं.
डिंपल का भी मौर्य पर हमला
वहीं, मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हार के बाद भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें सदन में भेजने का काम किया था.
क्यों विवादों में हैं मौर्य?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस और सनातन धर्म के साथ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित बयान दिए थे. जिसे लेकर एसपी में विरोध के स्वर उठ रहे थे.
किन पार्टियों में रह चुके हैं मौर्य?
स्वामी प्रसाद मौर्य लोकदल, बीएसपी, बीजेपी और समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं. आज स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी नई पार्टी के ऐलान से नई पारी का आगाज करेंगे.