26 की उम्र में बनीं सांसद, जानिए कौन हैं संजना जाटव?

मोदी शपथ ग्रहण

देश में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है और नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम के रूप में देश की बागडोर संभाल चुके हैं.

संजना जाटव

मोदी की ताजपोशी के बीच संजना जाटव की खूब चर्चा हो रही है. आखिर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है कि नाम मशहूर हो रहा है.

सबसे नौजवान एमपी

असल में संजना जाटव इस बार की सबसे नौजवान एमपी हैं. उन्होंने महज 26 साल की उम्र में यह कारनामा किया है.

भरतपुर सीट

संजना जाटव ने भरतपुर की लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप कोली को 51 हजार 983 वोटों से मात दी.

पति को श्रेय

संजना जाटव के पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. वे अपनी सफलता का श्रेय पति को देती हैं.

भारत जोड़ो यात्रा

संजना जाटव ने राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा में काफी मेहनत की थी. इसके बाद बड़े नेताओं की नजर उन पर पड़ी.

असेंबली चुनाव में हार

कांग्रेस ने पिछले साल असेंबली चुनाव में उन्हें कठूमर सीट से मैदान में उतारा लेकिन वे महज 409 वोटों से हार गईं.

भरतपुर-धौलपुर लोकसभा सीट

इसके बाद भरतपुर-धौलपुर लोकसभा सीट पर पार्टी ने उन्हें चुनाव में उतारा. इस इलेक्शन में उनकी मेहनत कामयाब रही.

बीजेपी उम्मीदवार को हराया

एससी के लिए आरक्षित इस सीट पर संजना ने 51 हजार वोटों से बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप कोली को हराया.

VIEW ALL

Read Next Story