Imdb रेटिंग में 'कांतारा' को भी छोड़ दिया पीछे, ये धांसू वेब सीरीज रख देगी हिलाकर

Arti Azad
Sep 27, 2023

Best Web Series:

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' और सोहम शाह की 'तुम्बाड' ने ऑडियंस को एक नया और यूनीक कंटेंट दिया है.

इन फिल्मों को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. कोई बड़ी स्टारकास्ट नहीं होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन किया.

धांसू वेब सीरीज

अब ऑडियंस भी इस तरह की कहानियों का इंतजार कर रही हैं. यहां हम आपको एक दिल को झकझोर देने वाली, समाज में प्रचलित परंपराओं पर आधारित एक धांसू वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं.

'अयाली'

इस थ्रिलर वेब सीरीज का नाम 'अयाली' है, जिसकी कहानी एक गांव के इर्द-गिर्द ही बुनी गई है. इसके केंद्र में एक स्कूल जाने वाली लड़की और अयाली देवी हैं.

स्कूल पढ़ने वाली लड़की की कहानी

इस वेब सीरीज की कहानी सेल्वी नाम की लड़की है, जो एक रुढ़िवादी गांव वीरप्पनै में रहती है. यह गांव पिछले 500 साल से अयाली देवी की पूजा करता आ रहा है.

कुरीति की बलि चढ़तीं बेटियां

गांव की परंपरा है कि लड़की के पीरियड्स होने के बाद उसे स्कूल नहीं भेजा जाएगा और उसकी शादी कर दी जाएगी.

करियर की चिंता

सेल्वी डॉक्टर बनना चाहती है. ऐसे में उसे यह डर रहता है कि उसे पीरियड्स हुए, तो घरवाले उसकी भी शादी कर देंगे.

आगे की कहानी हिला कर रख देगी आपको

इसके बाद सेल्वी के पीरियड्स होने लगते हैं और इसी के साथ कहानी आगे बढ़ती है, जो कई खतरनाक मोड़ों से होकर गुजरती है.

यहां देख सकते हैं 'अयाली'

पूरी कहानी बताकर हम आपका सस्पेंस खत्म नहीं करना चाहते. तमिल भाषा की यह वेब सीरीज हिंदी समेत कई भाषाओं में है, जिसे आप जी5 पर देख सकते हैं.

अबी नक्षत्रा ने की गजब की एक्टिंग

'अयाली' में सेल्वी के किरदार में अबी नक्षत्रा हैं. उनकी अदाकारी को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.6 है. जबकि, कांतारा की रेटिंग 8.3 है.

VIEW ALL

Read Next Story