एक दिन में कितनी बार रंग बदलता है ताजमहल? क्या आप जानते हैं जवाब

Ritika
May 27, 2023

मुमताज़ की याद में

ताजमहल शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज़ की याद में महल बनवाया था.

सात अजूबों में ताजमहल

दुनिया के सात अजूबों में ताजमहल की गिनती होती है और यह दुनिया में काफी जाना जाता है.

दूर-दूर से लोग आते हैं

ताजमहल को देखने के लिए भारत ही नहीं काफी दूर-दूर से लोग आते हैं.

कब बदल जाता है

कई लोग ये सोचते हैं कि ताजमहल का रंग अपने आप और कब बदल जाता है.

ताजमहल का रंग

आपको बता दें कि ये सच है कि ताजमहल का रंग बदलता है और ये समय के साथ-साथ बदलता रहता है.

सुबह

ताजमहल का रंग तीन बार बदलता है ताजमहल सुबह के समय गुलाबी कलर का खूबसूरत सा नजर आने लगता है.

शाम

शाम के समय ताजमहल का रंग दूधिया सफेद कलर का दिखाने लगता है.

रात

रात में ताजमहल का कलर सुनेहरा कलर का खूबसूरत सा नजर आता है.

ताजमहल का कलर

ताजमहल का कलर समय के हिसाब से बदलता रहता है और ये अपना कलर समय के हिसाब से ही बदलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story