शादी की इन रस्मों में होते हैं वर-वधू पक्ष के झगड़े! दिलचस्प है वजह

Ritika
May 28, 2023

पवित्र बंधन

भारत में शादी को सबसे पवित्र बंधन माना जाता है और इसमें वर-वधू के साथ उनके परिवार भी एक हो जाते हैं.

अहम भूमिका

वर-वधू ही नहीं परिवार के लोग भी इन बंधनों को निभाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.

वर-वधू

शादी के बंधन को सबसे खूबसूरत बनाती है उसमें होने वाली रस्में जिसमें वर-वधू को खूब मजा भी आता है.

परिवारों में झगड़े

कभी-कभी इन रस्मों की वजह से वर-वधू के परिवारों में झगड़े देखने को मिलते हैं.

जूता-चुराई

जूता-चुराई शादी में होने वाली एक अहम रस्म है जिसमें जूता-चुराई पर साली जीजा से पैसे मागतें हैं और पैसे कम मिलने पर वह लड़ाई का मोड़ ले लेते हैं.

कपड़े

अगर शादी में लड़के या लड़की वालों को एक दूसरे के घर पर ठीक से कपड़े नहीं मिलते तो तब भी आपस में लड़ाई होती है.

दरवाजा रोकने की रस्म

दरवाजा रोकने की रस्म में जब साली मंडप के दौरान रस्म करने आती है तो भी पैसे मिलते हैं कम पैसे मिलने पर साली नाराज हो जाती है.

रिबन कटिंग

रिबन कटिंग पर भी लड़की वाले लड़के वालों से पैसे मांगते है पैसे देते देते लड़का बूरा मान जाता है.

नाक खीचनें वाली रस्म

नाक खीचनें वाली रस्म में जब लड़की की मां लड़के के नाक खीचती हैं तो काफी लोगों को पसंद नही आती है.

VIEW ALL

Read Next Story