दमकती हुई त्वचा पाने के लिए कई लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं पर फिर भी चेहरे पर वो इंस्टेंट ग्लो नही आता है आप घर की चीजों से ही अपने चेहरे पर कुदरती निखार पा सकते हैं.
Apr 24, 2023
दाग-धब्बों से निजात
नींबू चेहरे के लिए काफी लाभकारी होता है इससे चेहरे के दाग-धब्बों में असानी से निजात पा सकते हैं यह स्किन की रंगत बढ़ाने में भी असरदार माना जाता है.
स्किन का निखार बढ़ जाता है
टमाटर स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. टमाटर को चेहरे पर लगाने से स्किन का निखार बढ़ जाता है.
पिंपल्स की समस्या से छुटकारा
पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाना के लिए आप चेहरे पर टमाटर और नींबू का फेस पैक लगा सकते हैं.
फाइन लाइंस समस्या दूर
चेहरे पर टमाटर और नींबू का पेस्ट चेहरे पर लगाने से फाइन लाइंस जैसी समस्या दूर हो जाती है.
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन के लिए भी इसका पेस्ट काफी फायदेमंद माना जाता है. इसको लगाने से आपके चेहरे कम जमा तेल को बाहर निकाल लेते हैं.
टैनिंग और डार्क पैचेज समस्या दूर
टैनिंग और डार्क पैचेज को भी टमाटर और नींबू से कम किया जा सकता है. इसमें विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है . जो आपकी टैनिंग और डार्क पैचेज जैसी समस्याओं को दूर करता है.
डेड स्किन सेल्स
डेड स्किन सेल्स के लिए भी ये काफी फायदेमंद माना जाता है. और आपके चेहरे पर निखार आ जाता है.
मुहांसों की सूजन कम
चेहरे पर टमाटर और नींबू का पेस्ट चेहरे पर लगाने से मुहांसों की सूजन कम करने में फायदेमंद होता है.
फेस पर जलन दूर
यह आपके फेस पर हो रही जलन को भी दूर करता है.टमाटर त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है.