ये हैं ताजमहल से जुड़े अनोखे फैक्ट्स ,यकीन करना है मुश्किल!

Ritika
Jun 03, 2023

चांदनी लोगों को अपनी तरफ खीचती है

ताजमहल की खूबसूरती देख हर किसी का मन बार बार जाने का होता है वहां की चांदनी लोगों को अपनी तरफ खीचती है.

बेगम मुमताज के लिए बनाया था

ताजमहल शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए बनाया था. लाखों की भीड़ में यहां लोग आते हैं.

अनोखे फैक्ट्स

आप ताजमहल के बारे में कुछ अनोखे फैक्ट्स को नहीं जानते होंगे.

ताजमहल को बनवाने का काम

ताजमहल को बनवाने का काम 1632 में ही शुरु हो गया था लेकिन इसको बनाने में 22 साल लगे.

इमारतों को कोई नुकसान ना हो

ताजमहल की खूबसूरत इमारतों को इस तरह से बनाया गया है ताकि भूकंप के बीच इसकी इमारतों को कोई नुकसान ना हो.

मजदूरो

आपको बता दे कि ताजमहल को बनवाने में करीब 20,000 से अधिक मजदूरो ने इसे बनवाया था.

पत्थरों

इसको बनाने के लिए 28 पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था.इन पत्थरों को कई अलग-अलग देशों से मगाया गया था.

विश्व धरोहर

ताजमहल को 1983 में विश्व धरोहल से भी सम्मानित किया जा चुका है.

रंग बदलने का कारण

ताजमहल के रंग बदलने का कारण खूबसूरत इमारतों में लगे पत्थर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story