इन 6 देशों के पास नहीं है अपना एयरपोर्ट, इस वजह से हवाई यात्रा मुमकिन नहीं

May 21, 2023

वेटिकन सिटी

वेटिकन सिटी करीब 825 की आबादी वाला है और यहां पर ना तो ट्रांसपोर्ट और ना कोई अपना खुद का एयरपोर्ट है. ये दूसरे के सहारे रहता है.

मोनाको

मोनाको यूरोप में स्थित एक छोटा सा देश है और इस देश का खुद का कोई एयरपोर्ट नही हैं ये फ़्रांस के एयरपोर्ट से इधर-उधर जाते हैं.

सैन मारिनो

सैन मारिनो यह काफी छोटा देश है और यहां अभी तक कोई भी एयरपोर्ट नही बना है.

लिकटेंस्टीन

लिकटेंस्टीन भी एक काफी छोटा सा देश है और इनके पास भी अपना कोई खुद का एयरपोर्ट नही है.

एंडोरा

एंडोरा पूरी तरह से पर्वत शृंखलाओं से घिरा हुआ है और इसलिए ही यहां आज तक कोई एयरपोर्ट नही बना है.

एयरपोर्ट

ये देश ऐसे हैं जहां पर अभी तक खुद का कोई भी एयरपोर्ट नही है.

खुद का एयरपोर्ट

इन देशों के पास खुद का एयरपोर्ट ना होने की वजह से यहां के लोग दूसरे देशों के सहारे रहते हैं.

दूसरे शहरों

आप अगर यहां कभी धुमने के लिए जाते हैं तो आपको यहां के एयरपोर्ट के बजाय दूसरे शहरों में जाना होगा.

कोई खबरे नहीं

उन देशों में अभी तक एयरपोर्ट बनाने की कोई खबरे भी नही मिल रही है.

VIEW ALL

Read Next Story