डराते हैं कुदरत के ये नजारे, अब तक बने हुए हैं अबूझ पहेली!
Ritika
May 26, 2023
कभी-कभी कुदरत की चीजें हमें काफी डराते हैं और दूसरी तरफ उनकी खूबसूरती भी लाजवाब है.
तुर्की में पमुक्कले की पहाड़ियों का ये पहली शायद ही कोई जानता हो ऐसा माना जाता है कि यहां पर छोटे-छोटे से पुल बनें हुए हैं और इस पुल में नहाने से सारी बिमारियां दूर हो जाती है.
द वेव ये जगह अमेरिका में है और यहां पर धुमादार पत्थर है जो कि अपने धुमावदार के लिए जाना जाता है.
सालर डी उयूनी दुनिया की सबसे बड़ी जगह है इसे देखने से ऐसा लगता है कि आप कितनी ऊपर खड़े हैं.
न्यूज़ीलैंड में एक जगह है जहां तारों से जगमगता नजारा दिखता है.
ब्लू नाइल नदी यह नदी अफ्रीका महाद्वीप में बहती है और यह काफी सुंदर है. यह नदी बेहद ही अलग है.
नरक का दरवाजा यह राजस्थान में हैं जहां पर लोग जाने से भी बेहत डरते हैं.
बाधु नामक जगह मालदीप में है. जहां रात के समय नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है.
आयरलैंड की एक नदी में काफी सारे धुमादार पत्थर हैं जो काफी डारवाने नजर आते हैं.